Punjab: हरियाणा की नूह से बड़ी खबर सामने आ रही है की आज कावड़ यात्रा के दौरान कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है। दरअसल, पिछली बार हुई हिंसा के बाद आज पांडवकालीन शिव मंदिरों में कर्फ्यू जैसे हालातों के बीच ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह यात्रा नलहड़ेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद शुरू हुई है और यह यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
कहा जा रहा है कि यात्रा 80 किलोमीटर लंबी है और जलाभिषेक के बाद पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में यात्रा संपन्न होगी। वहीं इस यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से 5 घंटे का समय तय किया गया है। यात्रा में शामिल गाड़ियों को एक साथ जाने के बजाय अलग-अलग जा रही हैं। बता दें कि बीते दिन हिंसा के आशंका को लेकर प्रशासन ने द्वारा कल शाम से आज शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद किया है।
वहीं नूंह में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अरावली की पहाड़ियों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। यात्रा को दोनों तरफ से पुलिस ने सिक्योरिटी कवर दिया है। वहीं ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कल कहा कि पिछली बार हिंसा की वजह से मुस्लिमों पर लगे दाग मिटाने के लिए इस यात्रा को कामयाब बनाने का यह अच्छा समय है।