Punjab : N.S.A.के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह को लेकर अहम् खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंचे हैं। खंडूर साहिब से सांसद चुने गए अमृतपाल सिंह ने N.S.A.के तेह की गई कार्यवाई को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि N.S.A. के तहत उनकी गिरफ्तारी अवैध है और एसेट रद्द किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब से 2600 किलोमीटर दूर एक साल से अधिक समय तक हिरासत में रख कर उनकी स्वतंत्रता के अधिकार को पूरी तरह से छीन लिया गया है। उनका कहना है कि उन्हें राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने के लिए सजा दी जा रही है।अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में लगाई अर्जी में अमृतसर के डी.सी. द्वारा N.S.A.लगाए जाने को गलत बताया है।