
Punjab : मोड़ मंडी के लोगों ने माता श्री चिंतपूर्णी में 35वां लंगर को लेकर झंडा यात्रा निकाली है। मां चिंतपूर्णी लंगर सेवा दल द्वारा 5 अगस्त से 13 अगस्त तक लंगर लगाया जाएगा। इस संबंध में लंगर सेवक एवं माता श्री चिंतपूर्णी सर्ब लंगर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग ने बताया कि मौड़ मंडी के दानदाताओं के सहयोग से संस्था द्वारा हर वर्ष यहां लंगर लगाया जाता है। माता रानी की चौकी लगाकर मां दुर्गा का गुणगान किया जाता है, इस बार 35वें लंगर में पंजाबी गायिका सोमा गिल 10 अगस्त रविवार को शाम 7:00 बजे से मां भगवती की चौकी करेंगी।

उन्होंने बताया कि माता श्री सिंहतपूर्णी रोड से 500 मीटर की दूरी पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पवित्र मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट सुरिंदर ने बताया कि हमारे एक पुराने लंगर प्रेमी एवं पंजाबी गायक सुरेश सरमा जी का पिछले वर्ष निधन हो गया था, जिन्होंने लगभग 25 वर्षों तक लंगर की सेवा की थी। सहार निवासियों द्वारा यात्रा भी निकाली गई जहां प्रत्येक समाज ने यात्रा का स्वागत किया। कौशल अध्यक्ष करनैल सिंह, राजेश जैन, पर्यावरण प्रेमी बिट्टू स्टार, रमेस गर्ग, एडवोकेट सुरिंदर कुमार, भारत भूषण वकील सीता राम, मंगत राय, राहुल गर्ग, पंकज, कृष्ण गर्ग, केसी मोर, रवि जिंदल, गोथम, बंटी, राहुल, विकास के अलावा तेजा सिंह, तरसेम लाल मदन लाल आदि शहर की अनेक समाज सेवी संस्थाएं झंडा यात्रा का हिस्सा बने है ।