Public Holiday : सितम्बर का महीना स्टूडेंट्स के लिए ख़ास रहा है। दरअसल, इस महीने में स्टूडेंट्स को काफी छुट्टिया आई है जिससे उनके फेस में अलग ही ख़ुशी देखने को मिली है की अब उनको स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। 16 सितम्बर यानि आज पूरी दुनिया में ईद ए मुलाद मनाई जा रही है जिसके चलते सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
आज सामन्य रूप से बैंको में भी छुट्टी की गई और कई बैंक बंद भी रहेंगे इसीलिए घर से निकलने से पहले पता कर के ही निकले ताकि आपका समय बर्बाद न हो वैसे तो कुछ बैंको में वैसे ही काम चलेगा जैसे रोजाना चलता है। आज सार्वजनिक छुट्टी है तो आप इससे घूम कर और परिवार के साथ दोस्तों के साथ और सो कर भी निकाल सकते है।