Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है की आज जालंधर में हिन्दू संगठनों द्वारा पंजाबी सिंगर गुरमन मान का सख्त विरोध किया जा रहा है | पंजाबी सिंगर गुरमन द्वारा अपने गाने में हिन्दू देवता शनि देव के बारे में अपशब्द बोलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है |
आज हिन्दू संगठनों ने सड़को पर उत्तर कर गुरमन मान के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया व नारेबाजी की | उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र देते हुए पंजाबी सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है |
पुलिस को चेतावनी देते हुए हिन्दू संगठनों लेवल तक संघर्ष करेंगे | पिछले 10 दिनों से गुरमन मान के पंजाबी गीत ”शनि पक्का डाब च रखा” को लेकर हिन्दुओ द्वारा संघर्ष किया जा रहा है |