Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी का विधायक बनने के बाद एक रुपए वेतन लेने का दाबा करने वाले MLA जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर एनफोर्समेंट डयरेक्टर ED ने कर्यवाई की है |

ED ने गज्जनमाजरा की कंपनी की 35. 10 करोड़ की सम्पति कुर्क की है | यह कर्यवाई बैंक लोन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है | ED के मुताबिक जसवंत सिंह को मलेरकोट स्थित तारा कारपोरेशन कंपनी की सम्पति कुर्क हुई है | इसके सार्थ ही आपको बता दे की ED के मुताबिक लोन राशि को तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न फर्मो में ट्रांसफर किया गया है |

ED की जांच में सामने आया है की 3. 12 करोड़ रुपये गज्जनमाजरा के व्यक्तिगत खातों में डॉयवर्ट किये गए है,और इसके अलावा 33.19 करोड़ रुपए मेसर्ट टीएचएफएल को दिए गए थे | आपको बता दे की गज्जनमाजरा को ED ने नवंबर के महीने में गिरफ्तार किय था |

आपको बता दे की गज्जनमाजरा तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा की पंजाब की आर्थिक व्यावस्था को देखते हुए वो सैलरी 1 रुपए लेंगे | जिसके बाद समस्याए उत्पन होनी शुरू हुई | इसके साथ ही बता दे की चुनाव में गज्जनमाजरा ने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान को हराया था |

Share.
Exit mobile version