Public Updates ( काजल तिवारी ) -: अमृतसर में कैदी के धक्का मारने से ए.एस.आई. की मौत हो गई। मिली खबर के अनुसार एएसआई परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ गिरफ्तार आरोपियों में से एक का मेडिकल कराने सिविल अस्पताल आए थे। मेडिकल से पहले आरोपी ने भागने की कोशिश की। इसी दौरान एएसआई को धक्का लगा और वह जमीन पर गिर पड़े।
इस दौरान अमृतसर पुलिस में तैनात एएसआई परमजीत सिंह की साइलेंट अटैक आया, जिनका तुरन्त डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि एएसआई की टीम गिरफ्तार आरोपियों के साथ मेडिकल कराने आई थी। पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने के सवाल से बचती नजर आई।