फरीदकोट Pre-wedding shoot fees: प्री-वेडिग शूट करवाने वाले चाहवानों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। बात करें प्री- वेडिंग की तो यह ट्रेंड धीरे -धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सरकार ने एक फैंसला लिया है, की अगर कोई टीवी सीरियल की शोटिंग, मूवी या प्री-वेडिंग शूट करवाता तो अब उनको सरकार को फीस अदा करनी होगी।

Pre-wedding shoot fees

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की अधिक राजस्व इकठा करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार के जल संसाधन विभाग ने प्री वेडिंग फिल्म और टीवी सीरियल शूटिंग के लिए नदिया नहरों और गेस्टहॉउस और अन्य सम्पतियो का विस्तार उपलब्ध कराया है।

Pre-wedding shoot fees

फरीदकोट के डिप्टी विनीत कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की ओर से निर्देश जारी किये गए है। जिसके अनुसार अगर शूटिंग में 10 सदस्यों की टीम होगी तो 20 हज़ार प्रतिदिन देना होगा और 10 या उससे कम व्यक्ति होंगे तो 8 हज़ार का भुगतान करना होगा।

Pre-wedding shoot fees

वहीं बात करें प्री- वेडिंग शूट की तो उसमे 5 हज़ार प्रति दिन और फोटो शूट के लिए 2500 सो फीस अदा करनी होगी।

Share.
Exit mobile version