Public Updates ( काजल तिवारी )-: थाना दसूहा से बड़ी ख़बर सामने आ रही की थाना दसूहा के अलग अलग छेत्र में थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ए एस आई अनिल कुमार पुलिस पार्टी गश्त दौरान नौजवान संदीप सिंह बीरी पुत्र बहादुर सिंह निवासी झिगड कला से 13 नशीले बरामद किये है
आपको बता दे की इसके अतिरिक्त एक और नौजवान परमजीत लाडी पुत्र हरभजन सिंह निवासी शाहपुर से भी 13 नशीले टीके बरामद करने में सफलता हासिल की है |
Advertisement
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया की दोनों नौजवान से 26 टीके बरामद किए गए है इनके विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट इ अधीन केस दर्ज करके नौजवानो को गिरफ्तार कर लिया है |
Advertisement