Public Updates ( काजल तिवारी ) -:पंजाब डेस्क :पंजाब वासियो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है की ग्लोबल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सोमवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है| आइये आपको बताते है आज का दाम |
इसके साथ ही आपको बता दे की तेल कंपनियों के मुताबिक पंजाब के जिला बरनाला में में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता हुआ है और अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़ी है और जिला बठिंडा में 97. 99 रुपए प्रति लीटर है जबकि एक दिन पहले की बात के तो पेट्रोल की कीमत 98 . 13 रुपये प्रति लीटर थी | यानि कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत 0 . 14 रुपये प्रति लीटर कर हुई है |
अब बात करते है जालंधर शहर की जहा आज पेट्रोल की कीमत 98 . 25 रुपए प्रति लीटर है | अगर बात कल की करे तो जालंधर में 98 . 01 रुपये प्रति लीटर कीमत थी | यानी कल के मुकाबले कीमत 0 . 24 प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है |
इसके साथ ही आपको एक बड़ी जानकारी देंगे की आप रोजाना की पेट्रोल की कीमत को अपने फ़ोन में भी चेक कर सकते है आइये बताते है कैसे | SMS के जरिए आप पेट्रोल के रोजाना दाम की कीमत जान सकते है | इसके साथ ही इंडियन आयल कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है |