Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   बड़ी खबर पंजाब में पतंग और डोर को लेकर आपको बता दे की जैसे लोहड़ी का त्यौहार नजदीक आ रहा है…. वैसे पतंग बाजो द्वारा रोजाना चाइना डोर और पतंग की बिक्री की जा रही है जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा अनोउसमेंट करवाया जा रहा है की अगर कोई भी पतंग उड़ाते व बेजते दिखेगा उसके ऊपर सख्त कार्यवाई की जाएगी |

आपको बता दे की यह लोगो द्वारा स्पीकर के राही अपील की जा रही है की या चेतावनी दी जा रही है अगर किसी भी दूकान दार से चाइना डोर व पतंग मिलती है या स्टोर की हुई तो उसके ऊपर क़त्ल केस का मामला दर्ज किया जायेगा |

इसके साथ ही बता दे की अगर किसी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप पतंगबाजी करते हुए कोई भी क्लिप मिलता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कर्यवाई की जाएगी | जान लेवा चाइना डोर का इस्तेमाल और बिक्री व स्टोर करने वाले व्यक्ति के पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जाएगी और कर्यवाई की जाएगी |

आपको बता दे की चाइना डोर की वजह से पिछले वर्ष कई मौत हुई थी, किसी का गला कट गया था तो किसी की ऊँगली किसी का फेस कट, इस चाइना डोर की वजह से लाखो पक्षियों की मौत हो गई थी, जिसको मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार ने गली -गली स्पीकर राही चेतावनी दी है की अगर कोई भी चाइना डोर का इस्तेमाल व स्टोर किये पकड़ा जाता है तो सख्त कर्यवाई की जायेगी |

Share.
Exit mobile version