
Public Updates ( काजल तिवारी )-: आज की खास ख़बर एलीवेटिड रोड के प्रोजेक्ट में भले ही फिरोजपुर रोड नहर के लेकर भाई बाला चौक तक के दोनों हिस्सों पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन फिलहाल लोगों को अधूरी राहत ही मिलेगी जिसके लिए सबसे पहले फिक्स की गई डेडलाइन 15 अगस्त से लेकर अब तक कभी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पंजाब विजिट और फिर लोड टेस्टिंग की वजह से देरी होने की बात कही गई लेकिन अब किसानों द्वारा एक जमींदार की मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर लगाए गए धरने का हवाला दिया जा रहा है।
आपको बता दे की डाउन रैम्प के आगे रास्ता बंद करने के चलते फिरोजपुर रोड नहर से लेकर भाई बाला चौक तक आने वाले हिस्से को बनने के काफी देर बाद भी ट्रेफिक के लिए खोला नहीं जा सकता। अब भाई बाला चौक से फिरोजपुर रोड नहर तक जाने वाले हिस्से में वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी चल रही है जिसे लेकर तस्वीर सोमवार को साफ हो जाएगी
नैशनल हाईवे अथारिटी द्वारा भाई बाला चौक तक एलीवेटिड रोड का निर्माण पूरा होने के बाद भारत नगर चौक तक प्रोजेक्ट मुक्कमल करने के लिए जोर लगाया जा रहा है, जिसके लिए दीवाली तक का टारगेट रखा गया है लेकिन किसानों का धरना यहां भी आड़े आ रहा है, क्योंकि भाई बाला चौक के नजदीक फ्लाइओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाने के काम का भी विरोध किया जा रहा है। यहां तक कि निर्माण कंपनी द्वारा उनके वाहन तोड़ने व मुलाजिमों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जिसे लेकर पुलिस को भी शिकायत की गई है।