
Panchayat Election: थाना दाखा से खबर सामने आई है की पुलिस ने 34 पेटियां शराब ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ASI सुरिंदर सिंह ने बताया की यह शराब पंचायत चुनाव में बटवाने के लिए लेजाई जा रही थी । वोट लेने के लिए प्रत्याक्षी द्वारा मतदाओं के बीच शराब बाटी जानी थी।