पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: माहिलपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है की के जैजों रोड पर सड़क की मुरम्मत करते समय एक ओवरलोडेड टिप्पर पलट गया, जिसके कारण एक प्रवासी महिला घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक जैजों रोड माहिलपुर में सड़क मुरम्मत का काम चल रहा है। जब टिप्पर चालक बलजिंदर सिंह पीर बाबा मद्दूआना वाली गली में पहुंचा तो सड़क ऊंची-नीची होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और टिप्पर सड़क के किनारे मूंगफली की फड़ी लगाकर बैठी एक महिला पर पलट गया, जिससे वह घायल हो गई।

आपको बता दे की अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की महिला को कितनी ज्यादा चोट लगी है बताया गया की राहगीरों की मदद से महिला को सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल करवाया गया।

इस संबंध में पुलिस प्रमुख बलजिंदर सिंह मल्ली ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बताया कि सड़क ऊंची नीची होने के कारण टिप्पर पलट गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घायल प्रवासी महिला के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।की क्या चालक की गलती थी या फिर ये एक हसदा था।

Share.
Exit mobile version