Public Updates ( काजल तिवारी ) -: (बठिंडा )क्या आपने कभी एक बड़े सरकारी स्कूल में एक ही टीचर और एक ही स्टूडेंट को पढत्ते और पढ़ाते देखा है शायद कभी नहीं देख होगा ऐसा ही मामला सामने आया है जिला कोठी बुध सिंह वाला के स्मार्ट स्कूल में पिछले 3 साल से केवल एक ही बच्चा पढता है जो की अब 5वी कक्षा का विद्यार्थी है | जिसको लेकर सर्कार का लाखो रुपए खर्च हो रहा है |
आपको बता दे की बच्चे इंदरजीत सिंह ने बताया की वह एक किलोमीटर दूर से साइकिल पर स्कूल आता है और वहा 30-40 घर है जिनके बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है | जिसके बाद स्कूल इस बच्चे को पढ़ाने के लिए अध्यापक भी एक ही आती है |
टीचर के अंदर ही यह स्कूल अब चल रहा ही टीचर ने कहा की बहुत अपील की लोगो से की स्मार्ट स्कूल में बच्चो को भेजो परन्तु नहीं भेजा जा रहा है… और स्कूल को बंद भी नहीं किय जा सकता है क्योंकि एक बच्चा आ रहा है जब तक यह बच्चा पड़ेगा तो स्कूल को खोलना ही पड़ेगा |