Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब सरकार द्वारा NRI पंजाबियो के विभिन्न मुद्दों को हल रने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही NRI मिलनी की तारीखों में कुछ प्रबंधकीय कारणों के कारण बदलाव किया जा रहा है।
आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में NRI विभाग के वशिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक दौरान NRI मामलो के बारे में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत संगरूर में 16 फरवरी के बजाय 29 फरवरी और फिरोजपुर में 22 फरवरी के बजाय 27 फरवरी को NRI मिलनी आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मिलनी प्रोग्राम के दौरान प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि इन शिकायतों का समय पर समाधान किया जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव NRI मामले विभाग दिलीप कुमार, सचिव कंवलप्रीत बराड़ और ADGP. NRI प्रवीण कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे। धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 3 फरवरी और 9 फरवरी को पठानकोट और शहीद भगत सिंह नगर में NRI बैठकें आयोजित करवा चुकी है।