Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर गांव बदादपुर में एक महिला द्वारा अपने पडोसी के घर में आग लगाने का खेल खेला | प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला ने पड़ोसियों के घर को तब आग लगा दी जब के सारे सदस्य घर से बाहर गए थे |
बाबा बकाला साहिब पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है |
ASI बाबा बकाला साहिब ने बताया कि गुरदित सिंह पुत्र मेजर सिंह का परिवार जब गुरुद्वारा साहिब पटियाला में माथा टेकने गया तो किसी बात पर नाराजगी के चलते अमरजीत पत्नी मंगल सिंह निवासी बेदादपुर ने उनके घर में आग लगा दी | जिसमे उनका सारा कीमती सामान जल गया |