National Highway: पंजाब में पिछले 4 महीने से भी अधिक हो चुके है किसानों को बायोगैस प्लांटों का विरोध करते हुए। खबर सामने आ रही है की पंजाब स्तरीय तालमेल कमेटी ने 10 तारीख को दिल्ली- जम्मू हाईवे जाम करने के आदेश जारी किया है।

प्रशासन ने इस दिन छुट्टी का किया ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल और ये दुकानें

बता दे की समराला के निकट एक गांव मुस्काबाद गठित बायोगैस प्लांट विरोधी एक्शन कमेटी ने साफ़ किया है कि वह हर हाल में 10 सितम्बर को 10 बजे दिल्ली जम्मू हाईवे जाम करेंगे। यह हाईवे तब तक जाम रहेगा जब तक तालमेल कमेटी फैसला नहीं ले लेती है की आगे क्या करना है। प्लांट के विरोध में 20 हज़ार से अधिक लोग उतरने वाले है।

Share.
Exit mobile version