पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: ludhiana नगर निगम द्वारा अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ की जाने वाली सीलिंग की कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है, जिसका सबूत इन दिनों जोन बी के एरिया में देखने को मिल रहा है जहां समराला चौक से लेकर बाबा थान सिंह चौक तक आधा दर्जन से ज्यादा बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है।
इन बिल्डिंगों के मालिकों द्वारा पार्किंग व हाऊस लेन के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले सीलिंग की कार्रवाई की गई थी जिनमें शोरूम के अलावा हॉस्पिटल की बिल्डिंगे शामिल हैं, जिनके अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप में बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन ज्यादातर बिल्डिंगों का निर्माण फिर से शुरू हो गया है, जबकि उन बिल्डिंगों को फीस जमा करवा कर रेगुलर नहीं किया जा सकता।
जोन बी के एरिया ब्लाक 24 में भी धड़ल्ले से नाजायज निर्माण हो रहे हैं जिनमें समराला चौक से लेकर बस्ती जोधेवाल चौक तक, सुन्दर नगर, कृपाल नगर, कश्मीर नगर, बस्ती जोधेवाल मेन रोड, न्यु माधोपूरी का एरिया शामिल है। जहां कुछ समय पहले इंस्पेक्टर लक्की द्वारा नक्शा पास करवाए बिना बन रही कई बिल्डिंगों को पकड़ा गया था। इन बिल्डिंगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करने का दावा किया गया है लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों से जुर्माना वसूलने की बजाय सेटिंग हो रही है जिसके चलते जोन बी के इस एरिया में बड़ी संख्या में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है।
इस तरह अवैध रूप से हो रहा बिल्डिंगों का निर्माण इंस्पेक्टर व ए.टी.पी. की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है क्योंकि नक्शा पास करवाए बिना बनने वाली किसी भी बिल्डिंग को फाउंडेशन लेवल पर रोकने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर व ए.टी.पी. की है। अगर बिल्डिंग को जुर्माना लगा कर रेगुलर किया जा सकता है तो ठीक, वर्ना उसे तोड़ने की कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन यहां हालात बिल्कुल उल्ट हैं और तोड़ने या सीलिंग के बावजूद दोबारा अवैध बिल्डिंगों के निर्माण पूरे हो रहे हैं।