
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: प्लांट अलॉटमेंट केस में फसे पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से आज विजिलेंस ने पूछताछ की | मिली जानकारी के अनुसार मनप्रीत बादल आज दोपहर बठिंडा विजिलेंस दफ्तर पहुंचे जहा पर उनसे 4 घंटे तक लगातार पूछताछ हुई |
इस दौरान मनप्रीत बादल से प्लांट के एग्रीमेंट की असली कॉपी ले ली है और प्लांट खरीदने को लेकर जो पैसे ट्रांसफर किये गए थे, उसके बारे में सवाल पूछे गए | विजिलेंस ने दोबारा पूछ्ताछ के लिए 22 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है |
पूछताछ के बाद बाहर आये मनप्रीत बादल कहा की अगर विजिलेंस 100 बार भी बुलाए वह आने की तैयार है और हमेशा जांच का समर्थन करेंगे | गौरतलब है कि गाठ दिन रविवार को विजिलेंस की पूर्व वित् मंत्री मनप्रीत बादल को नोटिस जारी करके बठिंडा दफ्तर बुलाया था |
बता दे विजिलेंस ने दूसरी बार मनप्रीत बादल को पूछताछ के लिए बुलाया है | आपको ये भी बता दे प्लाट मामले में मनप्रीत बादल को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है और शराब कारोबारी जसविंदर सिंह उर्फ़ जुगुनू और सीए संजीव कुमार को बठिंडा कोर्ट ने जमानत दी है |