Public Updates ( काजल तिवारी ) -: नए साल की शुरुआत हो चुकी है, नया साल जहां कई लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है, वहीं कई लोगों के लिए यह साल काल बनकर आया है।
टांडा में कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, बीती रात पुल पुख्ता मिआणी रोड पर संत माझा सिंह कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि देर रात जब हादसा हुआ तब साबी मोटरसाइकिल चला रहा था। बता दें कि मृतक की पहचान सुखविंदर कुमार साबी निवासीगांव पुल पुख्ता के रूप में हुई है।