लुधियाना Public Updates tv This road of Ludhiana is closed : लुधियाना वासियों के लिए अहम ख़बर। दरअसल, ग्यासपुरा रेलवे फाटक की ट्रैक पर मुरम्मत का काम चल रहा है। जिसके चलते 5 से 7 जुलाई ता यह रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। जिसकी वजह से जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस राह को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया हैं।
This road of Ludhiana is closed : ट्रैफिक जॉन इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया की जितने दिन ट्रैक की मुरम्मत का काम चलेगा उतने दिन के लिए लोग ग्यासपुर से जमालपुर और चंडीगढ़ रोड की तरफ जाने वाले वाहन ढंडारी फोकल पॉइंट पुल से होते हुए आगे जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग के साथ साथ बोर्ड भी लगा दिया है ताकि लोग सावधान हो जाएं और बताए गए रस्ते से जा सकें।