Public Updates ( काजल तिवारी )-:  लुधियाना नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी रोकने के लिए जो ड्राइव शुरू की गई है, उसके तहत माल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा शराब के ठेकों की भी क्रॉस चैकिंग की जाएगी। इस कार्रवाई की शुरूआत शुक्रवार को जोन-ए के एरिया रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शराब के ठेकों से की गई है।

यहां बताना उचित होगा कि सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के साथ सेल्फ असैसमैंट का पैटर्न लागू किया गया है जिसे लेकर नगर निगम के पास शिकायतें पहुंच रही हैं कि कमर्शियल यूनिटों का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के दौरान लोगों द्वारा प्लाट साइज, कवरेज एरिया व लैंड यूज के अलावा किराए की सही जानकारी नही दी जा रही है जिससे नगर निगम के रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है।

इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा मॉल्स व होटल द्वारा दाखिल की गई प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की जमीनी हकीकत के साथ क्रॉस चैकिंग करने का फैसला किया गया है। इस संबंधी जोन-डी के अधीन आते इलाके फिरोजपुर रोड पर स्थित मॉल्स व होटलों से शुरू की गई मुहिम का जोन-ए में भी आगाज कर दिया गया है जिसके तहत शुक्रवार को टीम द्वारा माता रानी चौक के नजदीक स्थित मिनर्वा कॉम्पलेक्स में दस्तक देने के साथ ही शराब के ठेकों को भी इस ड्राइव का हिस्सा बना लिया गया।

नगर निगम के रेवेन्यू को बड़े पैमाने पर हो रहा है नुक्सान
जहां तक शराब के ठेकों का सवाल है, उनका प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के दौरान नगर निगम के रैवेन्यू को बड़े पैमाने पर नुक्सान हो रहा है, क्योंकि शराब के ठेकों का किराया लाखों में होता है लेकिन उनका प्रॉपर्टी टैक्स नाममात्र किराया दिखाकर जमा करवाया जा रहा है। यहां तक कि कुछ ठेकों का तो सैल्फ कमर्शियल की कैटेगरी में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की बात सामने आई है जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा मालस की तरह शराब के ठेकों का किराया पता लगाने के लिए उनके बैंक अकाऊंट की डिटेल मांगी जा सकती है।

जोनल कमिश्नर, नीरज जैन ने कहा, “प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी रोकने व नगर निगम का रैवेन्यू बढ़ाने के उद्देश्य से जो मॉल् व शापिंग कॉम्पलेक्स की प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की जमीनी हकीकत के मुताबिक क्रॉस चैकिंग शुरू की गई है जिस मुहिम के दौरान जोन-ए में अब तक जगराओं पुल के नजदीक स्थित जे.एम.डी. मॉल, ए.सी. मार्कीट को शामिल किया जा चुका है और अब शुक्रवार को टीम द्वारा माता रानी चौक के नजदीक स्थित मिनर्वा कॉम्प्लेक्स के साथ ही शराब के ठेकों पर भी दस्तक दी गई है। इन प्रॉपर्टियों के मालिकों से रैंट डीड की कापी मांगी गई है जिनकी प्रॉपर्टी टैक्स रिर्टन के साथ क्रॉस चेकिंग की जाएगी जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी सामने आने पर बकाया राशि पर 100 फीसदी पैनल्टी के साथ वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी।”

Share.
Exit mobile version