Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाबियो को बड़ा तोहफा दिया है | CM मान आज लुधियाना पहुंचे जहा पर उन्होंने टाटा स्टील का नीव पत्थर रखा है और कहा की आज का दिन पंजाब के लिए ऐतिहासिक बन गया है और इस स्टील की स्थापना से पंजाब का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज होगा |
जानकारी के अनुसार लुधियाना साइकिल वैली में प्लांट लग रहा है | जमशेदपुर के बाद टाटा का दूसरा बड़ा प्लांट है | इस दौरान बताया की वैली में हीरो द्वारा ई साइकिल, ग्रैसिम, जे.के पेपर सहित कई नामी कंपनियों की ओर प्लांट लगाए जा रहे है | इस दौरान CM मान ने कहा कि एयर इंडिया का नाम अब टाटा स्काई होगा | ये प्रोजेक्ट 115 एकड़ जमीन पर बनेगा और 2600 करोड़ रुपए की लागत से लगा है | अगले साल तक प्लांट तैयार हो जाएगा |
आपको बता दे की प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए CM मान ने कहा की इसे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा और आने वाले टाइम में टाटा देश का दूसरा टाटा प्लांट होगा | CM मान ने कहा की जितना हो सके हम पंजाब के लिए करना चाहते है | आने वाले टाइम 2 लाख 98 हज़ार युवाओ को नौकरी मिलेगी और यह देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होगा जिसमे से सीधा स्टील बनके के निकल आएगी और साथ में बिजली के लिए भी ग्रीन पावर का यूज़ किया जायेगा ताकि बिजली कम यूज़ हो और प्लांट को ऐसा बनाया जाएगा की प्रदूषण नाह हो |