Kabaddi Player Murder: पंजाब के तरनतारन जिले से बड़ी दुखदाई ख़बर सामने आ रही है। खबर मिली है की तरनतारन जिले के एक कबड्डी खिलाड़ी की किसी ने गोली मार के हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह के नाम पर हुई है। मौके पर पहुंच के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के परिवार ने बताया की उनके बेटे की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह एक कबड्डी खिलाड़ी था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे की जांच कर रही है। वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।