Jammu-Kashmir: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं को अब कम पैसे में दर्शन करने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया कम हो सकता है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी.एस.टी. की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें से एक हेलीकॉप्टर यात्रा पर लगने वाला जी.एस.टी. घटाना था।
गौरतलब है कि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का भी इस्तेमाल करते हैं लिहाजा अब उन्हें यात्रा के लिए कम जी.एस.टी. देना पड़ेगा जिससे कम पैसे में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।