जालंधर  Tomato price increased: टमाटर की कीमते दिनों दिन आसमान छू रही है है। टमाटर का अकड़ा 100 किलो के पार हो चूका है वही निम्बू की कीमते भी आसमान छू रही है। गर्मियों में सबसे ज्यादा यूज़ निम्बू का किया जाता और बढ़ती महंगाई की वजह से लोग अब निम्बू को खरीदने से भी क़तरा रहे है। सब्जी बेचने वालो ने बताया की लोग मंडी में आते है और भाव पूछ कर चले जाते है। जिसके चलते अब हमे अपना घर चलाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है।

Tomato price increased

बात करें टमाटर की तो अधिकतर टमाटर हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, नालागढ़, बद्दी से अत आता है। गत दिनों में इन जगहों पर भारी बर्फ़बारी और बारिश हुई है। जिसकी वजह से अधिकतर सब्जिया ख़राब हो गई है बहुत ही कम किसानो ने अपनी सब्जियों की सुरक्षा की है जिस वजह से अब वो भी हाई रेट में टमाटर को बेच रहे है।

Jalandhar: पासपोर्ट अप्लाई करने वालों के लिए अहम ख़बर, पढें

Share.
Exit mobile version