जालंधर  This canal of Jalandhar overflows: जालंधर की जनता पर उमड़ रहा खतरा मची हाहाकार, दरअसल जालंधर गदाईपुर के बीच से गुजरने वाली नहर ओवरफ्लो है। जिसके चलते लोग बहुत ज्यादा परेशां नजर आ रहे है। जालंधर में मंगलवार को भारी बारिश हुई थी जिसके बाद सुबह नहर ओवरफ्लो दिखी और आज की बारिश से लोंगो को डर है की उनके घर में रात को पानी ना आ जाए।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले किसानों ने बनाया ये प्लान, देश में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पढ़ें

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जनता का कहना है की उन्होंने ने इसकी शिकायत नहर विभाग को की, थी लेकिन वह नगर निगम पर छोड़ देते है दोनों विभाग की अच्छे से नहीं बनती है। जिसके बाद पीसी तो जनता जा रही है।

वहां मौजूद लोगो का कहना है की हमे तो रात को अब नीद भी नहीं आएगी। उन्हे डर है की अगर आज रात बारिश हुई तो घरो के अंदर पानी प्रवेश कर सकता है। बता दें की अगर घरो के अंदर पानी प्रवेश हो गया तो गंदे पानी की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। नहर के ओवरफ्लो की वजह से पूरा इलाका जलमगन है।

Share.
Exit mobile version