Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर में चोरी की वारदाते दिनों दिन बढ़ती जा रही है कभी कोई मंदिर निशाना बनाया जाता है तो कभी दुकाने, ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुड़मंडी से जहा पर चोरो ने करियाना स्टोर को निशाना बनाया |
जानकारी के अनुसार चोर चुकान का शटर तोड़कर सामान और 10 हज़ार नगदी लेकर फरार हो गए है | इस घटना से लोगो की रातो की नींद उडी हुई है | घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है |
गौरतलब है कि गाठ दिन भी चोरो ने इस जगह से कुछ दूरी पर वारदात को अंजाम दिया था | जोर जर्नल स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियार से हमला कर नगदी लेकर फरार हो गए थे | इस घटनाओ के बाद लोगो में रोष पाया जा रहा है |