Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर में 66 फुटी रोड पर जिन 20 दुकानों को अवैध बताते हुए डेढ़ साल पहले मेयर रहे जगदीश राजा और कमिश्नर ने काम रुकवा दिया था, वहां आज फिर से लैंटर डाल दिया गया। इन 20 दुकानों में से करीब 7 दुकानों पर लैंटर डाल दिया गया। जिससे इसकी शिकायत फिर से नगर निगम के कमिश्नर से की गई है।
जालंधर में 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल से पहले मेन रोड पर करीब डेढ़ साल पहले 20 दुकानों की नींव भरकर रातोंरात पिलर खड़े कर दिए गए थे। शिकायत के बाद मेयर रहे जगदीश राजा औऱ तत्कालीन निगम अफसर ने काम रुकवा दिया था। इसके बाद इन दुकानों का काम बंद हो गया। पिलर वैसे के वैसे खड़े रह गए थे।
करीब डेढ़ साल बाद फिर से इन दुकानों के बाकी पिलर तैयार कर दिए। यही नहीं रातोंरात इनके लैंटर भी पड़ गए। करीब 7 दुकानों के लैंटर पड़ गए हैं। इसके साथ ही इन दुकानों की ऊपरी मंजिल बनाने के लिए भी पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इन दुकानों में एक दुकान के बाहर White House प्रापर्टी का बोर्ड लगाया गया है।
इस संबंध में जब नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में नहीं है। अधिकारी ने बताया कि कल सुबह इसकी जांच के लिए इंस्पैक्टर मौके पर भेजेंगे। आपको बता दें कि नगर निगम में जब से अधिकारियों का राज हुआ है, तब से शहर में एक के बाद कई अवैध कालोनियां और कामर्शियल माल व दुकानें बनती जा रही हैं। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।
वहीं, इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यालय, स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और नगर निगम के कमिश्नर को मेल के जरिए शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सरेआम सरकार को चूना लगाया जा रहा है, लेकिन निगम अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं, निगम कमिश्नर ने कहा है कि कल इसकी रिपोर्ट तलब की जाएगी।