पब्लिक अपडेट [ काजल तिवारी ] -: जालंधर पुलिस ने शहर में चल रहे स्पा सैंटर में रेड कर एक बड़े सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि पाश इलाके में स्थित न्यू जवाहर मार्कीट में चल रहे एक स्पा सैंटर में पुलिस ने रेड की है तथा वहां से कई युवक-युवतियों को रंगे हाथ काबू किया है। पुलिस की रेड को देखते सैंटर में भगदड़ मच गई तथा युवतियां इधर-उधर मुंह छिपाती नजर आईं।

दरअसल न्यू जवाहर नगर मार्कीट के पिछली तरफ चल रहे एक स्पा सैंटर को लेकर जालंधर पुलिस के पास एक महिला ने शिकायत की थी कि उक्त स्पा सैंटर में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है, जिसमें महिला ने पिछले 2 सालों से जबरदस्ती सैक्स करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं । महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए उक्त सैंटर पर दबिश दी और वहां से कई युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और दौरान उक्त स्पा सैंटर को सील कर दिया है।

Share.
Exit mobile version