Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है की पंजाब के जालंधर के कस्बा नकोदर से पराली जलाने की खबर सामने आई है जिसके बाद पराली जलाने वाले नबरदार को निलंबित कर दिया गया है | आरोपी की पहचान सरबजीत सिंह निवासी गांव सिहोवाल के रूप में हुई इसकी जानकारी जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने की है |
सरकार परालमी जलाने को लेकर एक्शन में आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट और पंजाब सरकार ने धान की कटाई के बाद सख्त आदेश दिए थे कि पराली को आग नहीं लगाई जाएगी इसे इकठी कर बेचा जाएगा या स्टोर और उलघन करने पर सख्त कार्यवाई के आदेश दिए थे |
मिली जानकारी के अनुसार सरबजीत के खिलाफ जैसे ही खबर मिली तो डीसी सांरगल ने तुरंत ही सरबजीत को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ पुलिस को कार्यवाई करने के आदेश दिए है | इसके साथ डीसी सांगरल ने कहा की कोर्ट के आदेशों के बाद सरबजीत ने अपने खेतो में पराली जलाई |
इसके साथ ही आपको बता दे की सरबजीत को 5 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है | इसके साथ ही सरबजीत को 28 नवम्बर को डीसी के सामने पेश हो कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है |