Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब सरकार व वित्त मंत्री के आदेशों पर टैक्स चोरी करने वालों सख्त कार्रवाई की जा रही है। टैक्स चोरी करने वालों पर जीएसटी के मोबाइल विंग शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। इसके चलते मोबाइल विंग ने कार्रवाई करते हुए जालंधर रेलवे स्टेशन पर बिना बिल के 27 नग जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिन सुबह रेलवे स्टेशन पर मोबाइल विंग जालंधर के ईटीओ सुखजीत सिंह द्वारा औचक चैकिंग की गई। इस दौरान दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन से 5 बूट के सोल के नग जब्त किए ।

इसी तरह रात के समय ईटीओ चीम द्वारा जांच की जा रही थी इस दौरान भी दिल्ली-होशियापुर एक्सप्रेस ट्रेन से ईटीओ चीमा ने 22 नग मिस्क गुड के जब्त किए। बताया जा रहा है कि विभाग को चकमा देने के लिए सुबह सिर्फ 5 नग ही उतारे गए थे, जिन्हें रात को उतार रहे थे लेकिन विभाग ने उन्हें भी जब्त कर लिया। विभाग ने बताया कि चांज के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Share.
Exit mobile version