आदमपुर Junk dealer becomes a millionaire: पंजाब में जालंधर जिले के कस्बा आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी की करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी ने लॉटरी का ये टिकट राखी के मौके पर मात्र 500 रुपए में खरीदा था।प्रीतम सिंह ने बताया कि वो कबाड़ी का काम करते हैं और पिछले 50 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं।

उन्हें उम्मीद थी की कभी ना कभी तो उनकी किस्मत चमकेगी।प्रीतम बताते हैं कि उन्हें अखबार में देखकर पता चला की उनकी लॉटरी लग गई है। हालांकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। कुछ ही देर बाद जब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया तो तब उन्हें इस बात पर विश्वास हुआ। जिसके बाद मुझे यकीन हुआ की मेरी सच में लॉटरी लग गई है। ये खबर सुनते ही वो खुशी से झूम उठे जब उन्होंने ये खबर अपने परिवार को सुनाई तो पूरा परिवार भी काफी खुश हुआ।

Junk dealer becomes a millionaire

प्रीतम ने जानकारी देते हुए बताया की वो लॉटरी सिर्फ एक ही एजेंसी से नहीं खरीदते थे बल्कि जहां से मिल जाए वो वहीं से लॉटरी खरीद लेते थे। इस बार उन्होंने जो राखी बंपर लॉटरी खरीदी थी उसकी कीमत 500 रुपए थी और उसका विनिंग अमाउंट ढाई करोड़ रुपए था। प्रीतम ने कहते हैं कि पैसा मिलने पर वो पूरी रकम का करीब 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाएंगे।

कबाड़ बेच करता था गुजारा

बता दें कि लॉटरी विजेता कबाड़ी का काम करते हैं और इसी से अपने घर का गुजारा करते हैं। प्रीतम का एक बेटा है और वो भी इसी काम में लगा हुआ है। प्रीतम को हमेशा से ही उम्मीद थी की एकदिन उसकी किस्मत जरूर चमकेगी और उनके गरीबी के दिन दूर जा जाएंगे। वक्त का खेल देखिए की प्रीतम की किस्मत को चमकने में 50 साल बीत गए।

Junk dealer becomes a millionaire

1 रुपए में खरीदा था पहला टिकट प्रीतम लाल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से कबाड़ का काम करते आ रहे हैं, लेकिन आजतक ना तो वो अपना घर बनवा पाएं हैं और ना ही अपनी दुकान। प्रीतम सिंह ने आगे बताया मैं पिछले 50 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा हूं। जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट 1 रुपए था। मगर मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा।

Share.
Exit mobile version