Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक इंस्पेक्टर विवादों में घिर गया है । जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर विक्टो मसीह पर लोगों से पैसे लेने और लॉटरी स्टाल खुलवाने कई गंभीर आरोप लगे है। गत रात एक व्यक्ति और सब-इंस्पेक्टर विक्टो मसीह के बीच जमकर बहस हुई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति ने सब-इंस्पेक्टर पर खुलेआम गंभीर आरोप लगाए हैं। उक्त व्यक्ति का कहना है कि उसके पास सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रिकार्डिंग है। इसके साथ ही उन्होंने 20 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। जिस शख्स पर आरोप लगा है उसका नाम सोनू बताया जा रहा है। उपनिरीक्षक ने निजी आधार पर आरोप लगाया है। इस दौरान लोग मस्जिद में इकट्ठा होते हैं और उष्णकटिबंधीय तूफान आते हैं।