Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बस्ती गुजां (Basti Gunja) के श्री पंचवटी मंदिर (Shri Panchvati Temple) के सामने अवैध बनी दुकानों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि उक्त अवैध दुकान बनाने वाले बिल्डर्स व कालोनाइजर ने अवैध कालोनी भी काटी थी। इसमें गौशाला में दान वाले पैसे का इस्तेमाल किया गया है।

जालंधर (Jalandhnar) के बस्तियात इलाके के बस्ती गुंजा (Basti Gunja)में श्री पंचवटी मंदिर (Shri Panchvati Temple) के सामने अवैध रूप से बनी 10 दुकानों की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने की थी। इसके बाद इसकी जांच में पाया गया कि ये सभी दुकानें अवैध हैं। इन अवैध दुकानों को बनाने में गौशाला के दान में आए पैसे का इस्तेमाल किया गया है।

Kingdom Consultants, jalandhar

गौशाला को दान में मिले पैसे से अवैध दुकानें बनाई

सूत्र बता रहे हैं कि गौशाला को दान में मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अवैध कालोनी काटने, अवैध कोठियां बनाने और दुकानें बनाने में खर्च किया जा रहा है। इसके अलावा गौशाला को दान में चारे मिलते हैं, उसे भी बेच दिया जाता है। गौशाला के दूध को बेचा जा रहा है। इन पैसों का इस्तेमाल उक्त बिल्डर्स अपने कालोनियों और अवैध कोठियों में खर्च कर रहा है।

उधर, नगर निगम के अफसरों ने श्री पंचवटी मंदिर के सामने अवैध दुकानों की रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें कहा गया है कि इन दुकानों की तो कोई एनओसी (NOC) है, न ही कोई नक्शा पास और न ही कोई सीएलयू (CLU) करवाई गई। बिल्डर्स ने अवैध रूप से दुकानें बनाकर नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया है।

दुकान खरीदने से होगा नुकसान

नगर निगम इन दुकानों पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है। जिससे निगम अफसरों ने लोगों से कहा है कि इन अवैध दुकानों को कोई न खरीदे। अगर अवैध दुकाने खरीदी, तो इस पर कभी भी डिच चल सकती है।

Share.
Exit mobile version