जालंधर  Public Updates tv  Jalandhar By Election: भाजपा उम्मीदवार के बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान आप पर निशाना साधते सरकार पर चुनाव हाई जैक करने के आरोप लगाए है। चन्नी के दलजीत भाणा की तस्वीर मीडिया के समक्ष रखते हुए विपक्ष पर गैंगस्टरों का पूरा साथ देने के भी आरोप लगाए हैं। चन्नी ने कहा की गैंगस्टर दिलजीत भाणा कई केस दर्ज है।

वही शीतल अंगुराल के आज के प्रोग्राम को लेकर चन्नी ने कहा की सीएम मान के चैलेंज को स्वीकर करने के बाद शीतल अंगुराल 2 बजे बाबू जगजीवन चौक पर सबूत लेकर पंहुचा लेकिन सीएम मान खुद नहीं पहुंचे।

चन्नी ने कहा की सीएम मान नहीं पहुंचे लेकिन शीतल अंगुराल को पेन ड्राइव में लाए हुए सबूत को मीडिया के सामने रख देना चाहिए था। चन्नी बोले की शीतल अंगुराल ने कहा की उनके परिवार को पाकिस्तानी नंबर से धमकिया आ रही है। शीतल अंगुराल मुझे पेन ड्राइव दे दे मैं इस सबूत को मीडिया के सामने सार्वजानिक कर दूंगा।

Share.
Exit mobile version