जालंधर  Public Updates tv   Jalandhar By Election 2024 : उपचुनाव जालंधर वेस्ट में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करके बिना डर के मतदान देने के लिए केन्द्रो में पहुंच रहे है। प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से वहां तैयारियां की गई है ताकि कोई भी हुल्लड़बाजी न हो सके फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है।

Jalandhar By Election 2024

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने वोट डालने जाने से पहले अपने पिता के पैरों को स्पर्श किया।

Jalandhar By Election 2024

कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने भी मतदान किया

Jalandhar By Election 2024

बता दें कि ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पुख्ता प्रबंध किए है। उन्होंने बताया कि विधानसभा हलका में कुल 171963 वोटरों, जिनमें 89629 पुरुष, 82326 महिला और 08 थर्ड जैंडर वोटर शामिल है, की सुविधा के लिए 181 पोलिंग बूथ बनाए गए है।

Share.
Exit mobile version