Jalandhar:  सुबह दूध लेकर घर जा रही 10 साल की बच्ची लद्देवाली फ्लाईओवर के पास चौगिट्टी चौक से सीढ़ियां उतरते समय बिजली की तारों की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। दो लड़कियों ने छड़ी की मदद से उसे पीछे खींचा और डॉक्टर के पास ले गईं। चौगिट्टी चौक के पास रहने वाले संजीत ने बताया कि उनकी भतीजी रोजाना की तरह लद्देवाली फ्लाईओवर से दूध लेकर लौट रही थी, जब वह फ्लाईओवर की सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो वहां से गुजर रही बिजली की तारों के खुले ज्वाइंट ने लोहे के बर्तन को अपनी ओर खींच लिया।

दो लड़कियों ने डंडे की सहायता से उसे तारों से छुड़ाया लेकिन वह बुरी तरह झुलस गई। हादसे के दौरान बच्ची का हाथ और गर्दन बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने बताया कि फ्लाईओवर पर तारों की चपेट में आने से पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. उन्होंने प्रशासन से तार हटाने की गुहार लगाई है।

Share.
Exit mobile version