Jalandhar: जालंधर वेस्ट से अकाली दल की बनी उम्मीदवार सुरजीत कौर की मुश्किलें बढ़ गई है कास्ट को लेकर , वह फिर विवादों में घिर गई है। दरअसल, पंजाब बीजेपी के अनुसूचित जाति विंग के अध्यक्ष और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी सुच्चा राम लाधर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, चुनाव आयोग और पंजाब सरकार को शिकायत भेजकर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर का जाति प्रमाण पत्र को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उन्होंने जिस सीट से चुनाव लड़ा था वह एस.सी. सीट है। ऐसे में शिकायत में कहा गया है कि उक्त सुरजीत कौर एस.सी. समुदाय से संबंधित नहीं है।
भाजपा नेता सुच्चा राम ने भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि वोटों पर असर पड़ने के कारण चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या नेता ने शिकायत नहीं की। अब चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई है इसलिए सुरजीत कौर द्वारा बनाए गए नकली एस.सी. प्रमाण पत्र की जांच करायी जाये और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।