Jalandhar: सोढल मेला बहुत ही नजदीक आ चूका है जिसकी तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है। बता दे की श्री सिद्ध बाबा का सोढल मेला 17 को है जो की तीन दिन तक लगातार चलता है। जिसके चलते जालंधर के निगम के कमिश्नर और शहर के डिप्टी कमिश्नर को कुछ निर्देश भेजे हैं जिसके चलते इस बार मेले में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा यानि मेला प्लास्टिक फ्री होगा।
इस अभियान में ऑफिसर्स द्वारा चेकिंग की जा रही है जिसके चलते ऑफिसर्स जब दुकानदारों के पास पहुंचे तो वह बहुत ही कम दुकानदार थे जिन्होंने प्लास्टिक के लिफाफे नहीं यूज कर रहे थे बाकि सब के सब प्लास्टिक लिफाफे यूज कर रहे थे जिसके बाद उनको चेतवानी दी गई है की प्लास्टिक से जुडी किसी भी चीज का उपयोग नहीं किया जाएगा।
मेले के दौरान किसी भी प्लास्टिक का यूज नहीं कर सकते है। जैसे की मिठाई के डब्बो में प्लास्टिक न हो , लंगर के लिए स्टील का के प्लेट का यूज , बैनर अदि प्लास्टिक के नहीं होने चाहिए। छबील के लंगर के लिए स्टील के ग्लास का यूज करें। जितनी भी चीजे होंगी उसमे प्लास्टिक का यूज मना किया गया है और अगर कोई दिखा तो सख़्त कार्यवाई की जाएगी।