Public Updates tv Jalandhar : रामामंडी के दकोहा में कांग्रेसी पार्षद पुलिस में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया हैं। जहां पुलिस पर आरोप लगा है की उन्होंने धक्केबाजी की है। वही मीडिया के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की दकोहा में एक पार्षद का पिछले 15 साल से जमीन पर कब्ज़ा था जिसके बाद अब उसे जान से मारने की धमकी दे के कब्जे को छुड़वाने की कोशिश की जा रही हैं।

चन्नी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी मंत्री जालंधर में आ गए है। उन्होंने कहा कि किसी को डरा धमकाकर चुनाव में जीत हासिल नहीं की जाती। चन्नी ने कहा कि चुनाव प्यार के साथ ही जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले भी उन्हें प्यार के साथ जीत हासिल करवाई है और अब भी लोग जीत हासिल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने लोगों के साथ वह धक्का नहीं होने दिया जाएगा।

चन्नी ने कहा कि 1 जून को कोर्ट खुल जाएंगी, कोर्ट से जो ऑर्डर आएंगे तभी फैसला होगा, आज कोर्ट के ऑर्डर उनके पास है, कल अगर उनके पास कोर्ट के ऑर्डर होंगे, तो उसके आधार पर काम किया जाएगा। चन्नी ने कहा कि 15 सालों से व्यक्ति का जगह पर कब्जा है और उक्त पीड़ित का वहां पर गेट लगा हुआ है। लेकिन आज उक्त व्यक्ति को डराया धमकाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि दूसरे की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करके घर बनाया जा रहा है, इसलिए आज वह घटना स्थल पर पहुंचे, ताकि किसी भी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब ना हो। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को 2 दिन का समय दिया है।

क्योंकि एक पक्ष उन्हें स्टे ऑर्डर दिखा रहा है और दूसरा पक्ष उनसे कह रहा है कि कोर्ट खुलने पर हम अपना स्टे ऑर्डर लेकर आएंगे।चन्नी बोले की आप पार्टी पार्षद को धमकी दे रही है की आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ नहीं तो तुम्हारी जमीन हमारी हैं। जिसके बाद चन्नी ने कहा की ये धमकी नहीं चलेगी।

Share.
Exit mobile version