बिल्डिंग और Deck 5 मालिक की निगम कमिश्नर को हुई शिकायित, जांच के बाद हो सकती है कार्यवाई

पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: जालंधर के मॉडल टाउन में अवैध तरीके से इमारत में रैस्टोरेंट खोला गया है। जबकि बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक इमारत की छत पर न तो ओपन बार खुल सकता है और न ही ऊपरी मंजिल पर किसी तरह का कंस्ट्रक्शन किया जा सकता है। उसके बावजूद इस इमारत के ऊपरी मंजिल में बार खोलकर देर रात तक शराब परोसी जा रही है।

मामला मॉडल टाउन में स्थित Deck 5 रेस्टोरेंट से जुड़ा है। इसकी कई बार लोगों ने शिकायत भी की है। इस बार आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने Deck 5 रेस्टोरेंट और इमारत मालिक के खिलाफ नगर निगम के कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से शिकायत है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत में कहा है कि जिस इमारत में Deck 5 रैस्टोरेंट चल रहा है, वह इमारत अवैध है। क्योंकि नक्शे के मुताबिक इमारत नहीं बनी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत में कहा है कि जालंधर के मॉडल टाउन में डेक 5 बियर बार और रेस्टोरेंट ऊपरी मंजिल पर खोला गया है। जहां किसी तरह से कोई सुरक्षा नहीं है। जिससे अगर पांचवी मंजिल पर कोई हादसा होता है या फिर झगड़ा हुआ तो लोग सीधे नीचे जमीन पर गिरेंगे और बड़ा हादसा हो सकता है।

क्योंकि इस रैस्टोरेंट में देर रात तक बियर बार खोल कर लोगों को बियर और शराब परोसी जाती है। जिससे आए दिन झगड़े होते रहते हैं। यहीं नहीं कई बार तो यहां बाउंसरों और ग्राहकों के बीच लड़ाई भी हो चुकी है। शिकायत पर कमिश्नर ने ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा को जांच सौंपी है।

इस संबंध में इमारत मालिक और डेक 5 रेस्टोरेंट के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके मैनेजरों ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है। वहीं, इसे लेकर जब नगर निगम के एमटीपी बलविंदर सिंह बात की गई तो उन्होंने कहा कि इमारत की जांच करवाएंगे।

Share.
Exit mobile version