Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर जालंधर के माता रानी चौक के पास दुकानदारों द्वारा जबरदस्त हंगामा किए जाने की खबर सामने आई | जानकारी की अनुसार ट्रैफिक पुलिस व दुकानदार तूतू-मै-मै पर उत्तर आए क्योंकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा माता रानी चौक में दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर सख्त कार्यवाई की गई |

ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को टो कर चालाना काटे हैं जिसे लेकर दुकानदार भड़क गए और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ विरोध जताया व जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एम.एल.ए. शीतल अंगुराल के उक्त मामले बारे जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे MLA शीतल अंगुराल ने दुकानदारों व ट्रैफिक पुलिस से बातचीत की। इस दौरान थाना डिवीजन नंबर 5 के एस.एच.ओ. भी पहुंचे। वहीं अंगुराल ने विश्वास दिलाया कि किसी भी दुकानदार के साथ धक्केशाही नहीं की जाएगी। उधर दुकानदारों ने कहा कि जब भी दुकान पर ग्राहक आता है तो पुलिस उनकी गाड़ियों टो कर चालान काट देती है जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

MLA शीतल अंगुराल ने कहा की मै ऊपर तक जाउगा अगर पुलिस हमारी बातो को नहीं सुनेगी कोई तो नहीं तो कोर्ट तक जाउगा | कैसे भी करके दुकानदारों को इन्साफ दिलवाऊंगा |

Share.
Exit mobile version