Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  जालंधर में आज 64 वा पुलिस समृति दिवस चमन ग्राउंड PAP जालंधर में मनाया गया है | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में DGP गौरव यादव मुख्य अतिथि के रूप मर पहुंचे | अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा की आज या आयोजन पुरे भारत में शहीदों को श्रंद्धाजलि देने के लिए किया जा रहा है |

DGP गौरव यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हम पंजाब के बहादुर अधिकारियो को श्रंद्धाजलि अर्पित करते है | जिन्हने पंजाब में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और फिर उनके बाद DGP गौरव ने शहीदों के परिजनों से बातचीत की कोई परेशानी तो नहीं है अगर है तो हमे जरूर बताना जल्द ही उसे सुलझाया जायेगा | रोड सेफ्टी फाॅर्स क्व बारे में उन्होंने कहा की अधिकारियो के विशेष ट्रेनिंग दी गई थी जब CM मान आए थे और गाड़ियों का आर्डर भी दे दिया गया है जल्द ही फाॅर्स सड़को पर दिखेगी और उनकी वर्दी भी अलग होगी |

ड्रग के मामले भी उन्होंने बोला की ड्रग के 3 चरण शुरू किये गए | जिसमे पहले चरण में अधिकारियो को जनता के बीच बैठक कर उन्हे नशे के बारे में बताया गया और साथ ये भी पता लगाया गया की कौन और कैंसे ये दवाइया लोग तक पहुंचाता है | हमारा यह अभियान 2 महीने तक चला है |

Share.
Exit mobile version