By-election boycott: वेस्ट हल्के में चंडीगढ़ लोगों ने उप चुनाव में वोटों के बायकॉट का ऐलान किया हैं। जनता का कहना है की वह पानी और बिजली की समस्यों से जूझ रहें है और बहुत बार प्रशासन को इस बारे में जा के जानकारी भी दी गई थी। जिसके चलते कुछ प्रशासन के कर्मी आएंगे और इधर-उधर करके चले जाते हैं। जिसके चलते इस बार वेस्ट चुनाव में बॉयकॉट का जनता ने ऐलान कर दिया हैं।

वहीं शीतल अंगुराल ने उपचुनाव को लेकर कहा कि उनके कोई लालच नहीं है। उन्हें लोगों के कामों को लेकर हल चाहिए था। जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। वहीं शीतल ने कहा कि बीते दिन सीएम भगंवत मान ने बड़े बड़े वादे करने का कहा है। उन्होंने कहाकि सीएम मान ने 43 हजार नौकरियां देने का जिक्र किया है। शीतल ने कहा कि ऐसे में 43 हजार में से उनके हलके में 400 से 500 नौकरियां भी आई होगी, वहीं जालंधर में 9 हलके है, ऐसे में 4 से 5

शीतल का आरोप है कि उसके हलके में एक भी नौकरी आप पार्टी ने नहीं दी। वहीं उन्होंने स्कूल-कॉलेज और अस्पताल का जिक्र किया है। शीतल ने कहा कि पंजाब में अगर सीएम मान ने एक भी स्कूल नया बनाया हो या फिर किसी एक स्कूल का नींव पत्थर रखा हो वह बता दें। शीतल ने कहा कि वह जनता की कचहरी में जाकर खुद को दोषी मानकर चुनाव ना लड़ने के लिए तैयार है।

शीतल ने कहा अगर लोग उसे चाहते है तो उसे वोट डाल देंगे। उन्होंने मोहिंदर भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 2 बार पहले से लोगों द्वारा नकारे हुए आप पार्टी के उम्मीदवार को लोग चाहते होंगे तो लोग उसका भी फैसला तय करेंगे। शीतल ने कहा कि वह उस भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा है, जिस पर देश के लोग पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते है।

Share.
Exit mobile version