Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर जालंधर से जहा पर कल देर रात एक बस में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने में लोग नाकामयाब रहे आइये बताते है पूरा मामला |

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की यह घंटना जालंधर के लम्बा पिंड चौक की है जहा पर एक बस प्लांट में खड़ी थी और गत रात बस में आग लग गई आग इतनी भीषण थी की बुझ नहीं रकहि थी जसके बाद जल्द ही मौजूदा लोगो द्वारा फायर बिग्रेड विभाग को सूचित किया सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी वहा पहुंची |

खड़ी बस में लगी भीषण आग

आपको बता दे की लपटे इतनी ज्यादा थी की इस सर्दी के मौसम में भी आग को बुझाना मुश्किल हो रहा था | फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने तुरंत आकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो शायद बड़ा नुकसान हो सकता था |

इसके साथ ही आपको बता दे की आस -पास फैक्ट्रिया थी अगर आग बढ़ती तो बड़े नुक्सान की संभावना थी , पर मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर इस बड़ी घटना को होने से बचा लिया | फिलहाल बस को आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है |

Share.
Exit mobile version