Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर के चोरो ने तो मंदिरो को भी नहीं बक्शाअब मंदिरो को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है | दरअसल ऐसी ही एक खबर जालंधर के मॉडल हाउस चौक में स्थित ”माता वैष्णो देवी मंदिर” से आई है जहा के मंदिर का ताला तोड़ के 40,000 की चोरी की गई है | आइए बताते हकै पूरा मामला |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की पुजारी प्रहलाद शर्मा जी ने बताया की पहले भी मंदिर में एक बार चोरी हो चुकी है, और यह दूसरी बार है | उनका कहना है की वाह रोजाना की तरह कल रात को 9:30 मंदिर के कपाट को बंद करके वहा से चले गए और जब वह सुबह आए |
जब पंडित जी सुबह आए तो उन्होंने जैसे ही गेट की तरफ नजर डाली तो ताला टूटा हुआ पड़ा था | जिसके बाद पंडित जी ने पहले तो मंदिर की कमेटी को बताया और फिर पुलिस को मौके पर इसकी जानकारी दी गई | पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और आस पास के CCTV खंगाले जा रहे है |