Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब शिक्षा बोर्ड परीक्षा की फीस को लेकर अहम् खबर | आपको बता दे की पंजाब स्कूल शिक्षा बॉर्ड ने 5वी व 8वि कक्षा की ऑनलाइन परीक्षा फीस भरने के लिए सूची जारी कर दी है | देखे सूची |
1. विवरण/विषयों में प्रति संशोधन फीस 200/- रुपए है।
2. विषय में संशोधन की स्थिति में प्रति विषय फीस 200/- रुपए है।
ऑनलाइन सुधार प्रोफार्मा को अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि- बिना फीस 13 से 26 दिसंबर 2023 तक है व बनती फीस (200/-) 27 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक है। इसी के साथ सुधार प्रोफार्मा व संबंधित दस्तावेज की हार्ड कॉपी मुख्य कार्यालय में जमा करवाने की व फीस की करवाने की अंतिम तारीख 3 जनवरी 2024 तक है वहीं बनती फीस (200/-) की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2024 तक है।