Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  इंडिया गठबंधन से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन को लेकर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अहम मीटिंग होने जा रही है। दिल्ली में आज थोड़ी देर में यह मीटिंग शुरू होगी।

इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग में ‘आप’ के नेता संदीप पाठक, सौरव भारद्वाज, आतीशी भाग लेंगे और वहीं कांग्रेस से मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भुपेश बघेल, सलमान खुरशीद, मोहन प्रकाश मीटिंग में शामिल होंगे।

वहीं इस मीटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के संदीप पाठक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस गठबंधन को लेकर सीरियस है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी की बात नहीं देश को बचाने और उसे आगे लेकर जाने की जरुरत है, जिस पर पार्टी काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर दोनो पार्टियां लोकल यूनिट की राय लेंगी और लोकल यूनिट से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि अभी कर ‘आप’ की लीडरशिय का गठबंधन के खिलाफ कोई बयान नहीं आया है वहीं कांग्रेस की स्टेट युनिट पंजाब में इस गठबंधन से इंकार कर रही है हांलाकि इस पर आखिरी फैसला हाईकमान का होगा।

Share.
Exit mobile version